Samachar Post डेस्क, रांची : बिहार के मुजफ्फरपुर में नवरात्रि पूजा के दीपक से एक घर में भीषण आग लग गई। इस हादसे में बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल मैनेजर सन्नी कुमार गुप्ता (40), उनकी पत्नी डोली कुमारी (37), बेटियां जुगनू (3) और मान्या (7), तथा पिता गणेश प्रसाद (60) गंभीर रूप से झुलस गए। सभी को तत्काल श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (SKMCH) के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें : दुर्गा पूजा को लेकर लातेहार पुलिस की अपील : शांति, सौहार्द और सतर्कता बनाए रखें
हादसा कैसे हुआ?
जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम नवरात्रि पूजा के बाद घर के सेकेंड फ्लोर पर मुख्य द्वार के पास दीपक रखा गया था। शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे दीपक से सोफे में आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल हो गई और कमरे में सो रहे परिवार के लोग फंस गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर पास में ड्यूटी पर तैनात गार्ड ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। स्थानीय लोगों ने दरवाजा तोड़कर सभी को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
अस्पताल में हंगामा
इलाज के दौरान परिजनों ने SKMCH प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया। अस्पताल प्रबंधक संजय कुमार शाह मौके पर पहुंचे और इमरजेंसी डॉक्टर को बुलाकर इलाज शुरू कराया। SKMCH के उपाधीक्षक डॉ. सतीश कुमार सिंह ने बताया कि मरीजों को रात 3-4 बजे के बीच भर्ती किया गया और तुरंत इलाज शुरू हुआ। नर्सिंग स्टाफ की अनुपस्थिति की शिकायत पर संबंधित कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।
परिजनों का गुस्सा
डोली कुमारी की बहन ने कहा कि अस्पताल में पर्याप्त व्यवस्था नहीं है, इसलिए मरीजों को पटना ले जाया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने इस घटना को पूजा के दौरान लापरवाही का परिणाम बताते हुए लोगों से दीपक और अग्नि से जुड़े पूजन कार्यों में विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।