
गोविंदपुर स्टेशन में रांची रेल मंडल की सीनियर डीसीएम शुचि सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी, राज्यपाल-मुख्यमंत्री व सांसद-विधायक कार्यक्रम में होंगे शामिल
Samachar Post, रांची : झारखंड के खूंटी जिला के गोविंदपुर स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन याेजना के रुप में डेवलप किया गया है। 22 मई को गोविंदपुर रेलवे स्टेशन सहित झारखंड के 3 व देश भर में 103 अमृत भारत स्टेशनों का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन करेंगे। रांची रेल मंडल की सीनियर डीसीएम शुचि सिंह ने गोविंदपुर स्टेशन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रांची रेल मंडल में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 15 स्टेशन अपग्रेड किए जा रहे हैं। इसमें गोविंदपुर स्टेशन पहला स्टेशन है जिसका उद्घाटन किया जा रहा है। 6.65 करोड़ की लागत से स्टेशन को स्टेट ऑफ आर्ट स्टेशन के रुप में विकसित किया गया है। गुरुवार दिन के 9:30 बजे प्रधानमंत्री ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे, इसे लेकर स्टेशन में कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। कार्यक्रम में राज्यपाल संतोष गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, खूंटी सांसद, स्थानीय विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि बतौर अतिथि शामिल होंगे। शुचि सिंह के अनुसार, रांची रेल मंडल के अधीन बाकी जिन स्टेशन को अमृत स्टेशन योजना के तहत विकसित किया जा रहा है उन सभी का काम भी करीब 90% पूरा हो चुका है।

गोविंदपुर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास रिकॉर्ड समय में किया गया है पूरा
खूंटी के कर्रा प्रखंड क्षेत्र स्थित गोविंदपुर रेलवे स्टेशन यात्री और माल परिवहन के लिए हटिया-बंडामुंडा खंड में महत्वपूर्ण स्टेशन है। बेहतर यात्री सुविधाएं प्रदान करने के लिए रांची डिवीजन के गोविंदपुर स्टेशन का पुनर्विकास रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया है। गोविंदपुर रोड रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट, नवनिर्मित स्टेशन भवन, ग्रीन गार्डन के साथ विकसित सर्कुलेटिंग एरिया, अतिरिक्त वेटिंग हॉल सुविधा और रिजर्व लाउंज, विकसित प्लेटफॉर्म सतह और प्लेटफॉर्म शेल्टर जैसी आधुनिक सुविधाओं का एकीकरण किया गया है।
गोविंदपुर रेलवे स्टेशन में दिव्यांगों के लिए बना रैंप
इसके अलावा स्टेशन में दिव्यांगजनों के लिए रैंप, वाटर बूथ और शौचालय, पार्किंग क्षेत्र का विकास, कॉनकोर्स और स्टेशन क्षेत्र में स्थानीय कला पेंटिंग, सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, दिव्यांग व्यक्तियों के लिए स्पर्शनीय टाइल, स्टेनलेस स्टील बेंचों का प्रावधान, सड़क किनारे नाली और पैदल पथ का निर्माण, बाउंड्री वॉल का निर्माण और प्रवेश द्वार की सुविधा का भी काम शुरू किया गया है।
1 thought on “अमृत भारत स्टेशन योजना : रांची रेल मंडल के गोविंदपुर स्टेशन का पुनर्विकास कार्य पूरा, 22 को प्रधानमंत्री करेंगे ऑनलाइन उद्घाटन”