Samachar Post रिपोर्टर, गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के हाडोडीह गांव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 23 वर्षीय त्रिदेव कुमार वर्मा की मौत हो गई। त्रिदेव सिहोडीह में किराए पर रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था।
घटना उस समय हुई जब वह बैंक ऑफ इंडिया के ऊपर स्थित लाइब्रेरी पढ़ने जा रहा था। तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल त्रिदेव को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें : एशिया कप 2025: भारत बनाम बांग्लादेश, सुपर-4 में फाइनल की जंग आज
ग्रामीणों का आक्रोश
हादसे की खबर फैलते ही परिजनों और ग्रामीणों ने देवघर-गिरिडीह मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया। वे मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे। थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे आश्वासन के बिना जाम हटाने को तैयार नहीं थे।
प्रशासन का हस्तक्षेप
मौके पर पहुंचे सर्कल ऑफिसर (सीओ) जितेंद्र कुमार ने परिजनों को उचित मुआवजा और ट्रक चालक की शीघ्र गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम हटा लिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है और फरार चालक की तलाश तेज कर दी है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।