Samachar Post रिपोर्टर, रांची :झारखंड में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। रांची समेत राज्य के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है। पिछले 48 घंटों से जारी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। कई इलाकों की सड़कों और गलियों में जलजमाव की स्थिति बन गई है, जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है।
यह भी पढ़ें :पटना में पहली बार CWC की बैठक, राहुल-सोनिया समेत कई बड़े नेता पहुंचे
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले दो दिनों तक राज्य में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। साथ ही तेज हवाओं, गर्जन और वज्रपात का भी खतरा बना रहेगा। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे बारिश के दौरान अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और बिजली गिरने की आशंका वाले स्थानों से दूर रहें।
किन जिलों में होगी भारी बारिश?
बुधवार को दक्षिणी झारखंड के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां और मध्य झारखंड के रांची, रामगढ़, हजारीबाग, गुमला, बोकारो और खूंटी में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। लगातार बारिश और बिजली गिरने की घटनाओं को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
Reporter | Samachar Post