Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड की खेल प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से खेलो झारखंड के तहत राज्य स्तरीय अंडर-17 एवं अंडर-19 बालक-बालिका वॉलीबॉल प्रतियोगिता 25 से 27 सितंबर तक खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इनडोर स्टेडियम में आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें : एचआईएल का ऑक्शन आज, पहली बार रांची रॉयल्स की टीम में खेलती दिखेंगी झारखंड की बेटियां
प्रतियोगिता में होगा जबरदस्त मुकाबला
राज्य के सभी 24 जिलों से कुल 1152 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जिसमें 576 बालक और 576 बालिकाएं शामिल होंगी। इसके साथ ही, 192 कोच और मैनेजर भी इस आयोजन का हिस्सा होंगे। सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए 24 सितंबर को रिपोर्ट करना होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत हैं, जिन्होंने विद्यालय, प्रखंड और जिला स्तर पर जीत हासिल कर राज्य स्तरीय मुकाबले में जगह बनाई है। यह आयोजन न केवल उनकी प्रतिभा को उजागर करेगा, बल्कि राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता तक पहुँचने का अवसर भी प्रदान करेगा।
आयोजन और तैयारी
राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए एक मुख्य समिति के साथ 14 आयोजन समितियां गठित की गई हैं। उन्होंने कहा कि खेलो झारखंड राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की प्रतिभाओं को एक मंच पर लाता है और बच्चों में खेल भावना, अनुशासन और टीम वर्क को बढ़ावा देता है।
चयनित खिलाड़ियों को मिलेगा विशेष प्रशिक्षण
प्रतियोगिता के बाद चयनित खिलाड़ियों को 21 दिवसीय विशेष आवासीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल किया जाएगा। इसमें उन्हें विशेषज्ञ कोचों से आधुनिक तकनीक और रणनीतियों का प्रशिक्षण मिलेगा। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।