Samachar Post डेस्क, रांची :नई दिल्ली में लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल हॉल में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें डॉ. तनुज खत्री की पुस्तक ‘Telecom Tsunami: A Powerful Dive into the Disruptions Reshaping Our Connected World’ का औपचारिक विमोचन किया गया। पुस्तक का विमोचन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पुत्र अनिल शास्त्री ने किया। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी मंजु शास्त्री भी उपस्थित रहीं।
यह भी पढ़ें :36वीं पूर्वी क्षेत्र जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता: झारखंड ने पहले दिन जीते 5 गोल्ड समेत 16 पदक
अनिल शास्त्री ने किया पुस्तक का महत्व उजागर
अपने संबोधन में अनिल शास्त्री ने कहा भारत की टेलीकॉम इंडस्ट्री ने पिछले तीन दशकों में जो परिवर्तन देखा है, वह किसी क्रांति से कम नहीं है। गाँव-गाँव तक मोबाइल और इंटरनेट पहुँचने से समाज और व्यवहार दोनों बदल गए हैं। डॉ. तनुज खत्री की यह पुस्तक इस ऐतिहासिक यात्रा का सशक्त दस्तावेज़ है और आने वाले समय के लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभाएगी। उन्होंने घोषणा की कि यह पुस्तक लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट और एलबीएस पब्लिक पॉलिसी रिसर्च सेंटर की लाइब्रेरी में रखी जाएगी, ताकि प्रबंधन और शोध के छात्र इसका लाभ उठा सकें।
विशेषज्ञों ने भी सराहा शोध कार्य
कार्यक्रम में इंटरनेशनल रोमा कल्चर यूनिवर्सिटी (ICRU) के चांसलर और Indian Council for International Cooperation के सदस्य डॉ. मनोज कुमार वाजपेयी मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कहा यह पुस्तक सिर्फ एक शोध ग्रंथ नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए महत्वपूर्ण शैक्षिक धरोहर है। यह बताती है कि तकनीक समाज और अर्थव्यवस्था दोनों को गहराई से प्रभावित करती है।
डॉ. तनुज खत्री की प्रतिक्रिया
डॉ. खत्री ने कहा मुझे गर्व है कि मेरी पुस्तक उन संस्थानों की लाइब्रेरी में उपलब्ध होगी, जिनका नाम स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री से जुड़ा है। ‘टेलिकॉम सूनामी’ टेलीकॉम क्षेत्र की चुनौतियों, नीतिगत निर्णयों और तकनीकी विकास की गहराई से पड़ताल करती है। इसे आम पाठक भी आसानी से समझ सकें, इसके लिए सरल और प्रभावी शैली अपनाई गई है।
लेखक परिचय
डॉ. तनुज खत्री ने प्रबंधन, पत्रकारिता और मानवाधिकार शिक्षा में उच्च अध्ययन किया है। टेलीकॉम इंडस्ट्री पर उनके शोध कार्य को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सराहा गया है। ‘टेलिकॉम सूनामी’ उनकी इसी शोध यात्रा का परिणाम है।
Reporter | Samachar Post