Samachar Post डेस्क, रांची :जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की सहायक कंपनी जियो पेमेंट्स बैंक ने सोमवार को ‘सेविंग्स प्रो’ नामक नई सेवा की शुरुआत की। इस सुविधा के तहत ग्राहकों के बैंक खाते में पड़ा अतिरिक्त पैसा अपने आप कम जोखिम वाले ओवरनाइट म्यूचुअल फंड्स में निवेश हो जाएगा। इससे खाताधारकों को अपनी बचत पर ज्यादा रिटर्न कमाने का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें :कमल भूषण हत्याकांड में दोषियों को आजीवन कारावास, कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला
कैसे काम करेगा सेविंग्स प्रो?
ग्राहक अपने खाते को कुछ ही क्लिक में ‘सेविंग्स प्रो’ में अपग्रेड कर सकते हैं। इसके बाद न्यूनतम ₹5,000 की सीमा तय करनी होगी। इससे अधिक राशि अपने आप म्यूचुअल फंड्स में निवेश हो जाएगी। निवेश की अधिकतम सीमा रोजाना ₹1.5 लाख तक। निकासी की सुविधा निवेश का 90% हिस्सा (अधिकतम ₹50,000) तुरंत निकाला जा सकता है, बाकी 1–2 कार्यदिवस में मिलेगा। इसमें कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं है, न ही एंट्री/एग्जिट लोड है, न ही लॉक-इन पीरियड। ग्राहक अपने निवेश पर पूरा नियंत्रण रख सकते हैं। वे ऐप के जरिए म्यूचुअल फंड चुन सकते हैं, सीमा बदल सकते हैं और रिटर्न ट्रैक कर सकते हैं।
सीईओ का बयान
जियो पेमेंट्स बैंक के एमडी और सीईओ विनोद ईश्वरन ने कहा, आज के समय में लोग अपनी बचत से ज्यादा कमाई चाहते हैं। ‘सेविंग्स प्रो’ निष्क्रिय पैसे को कमाई का जरिया बनाएगा। बिना कागजी कार्रवाई और शुल्क के यह सेवा भारतीयों के धन प्रबंधन को आसान बनाएगी।
क्यों खास है यह सुविधा?
- पारंपरिक सेविंग्स अकाउंट ब्याज दर: 2.5%
- ओवरनाइट फंड्स से अपेक्षित रिटर्न: 5-6%
- कोई झंझट भरा डॉक्यूमेंटेशन नहीं, सबकुछ डिजिटल
- नए और अनुभवी दोनों निवेशकों के लिए आसान
बैंक का बढ़ता आधार
जून 2025 तक जियो पेमेंट्स बैंक के पास 25 लाख से अधिक ग्राहक और करीब 358 करोड़ रुपये का जमा आधार है। अब ‘सेविंग्स प्रो’ से ग्राहकों को अधिक रिटर्न दिलाने का लक्ष्य है।
Reporter | Samachar Post