Samachar Post रिपोर्टर, लोहरदगा : जिले के भंडरा थाना क्षेत्र में एक युवक को दूसरे धर्म की युवती से प्यार कर रजिस्टर मैरिज करने का सपना भारी पड़ गया। 24 वर्षीय युवक और गुमला जिले की युवती कॉलेज के समय से एक-दूसरे से प्रेम करते हैं और दोनों बालिग हैं।
कोर्ट परिसर में मारपीट
शुक्रवार को युवक अपने दो दोस्तों के साथ लोहरदगा कोर्ट परिसर में शादी के लिए पहुंचे थे। इस दौरान, दूसरे समूह के युवकों ने उन्हें जबरन पकड़ लिया और बेरहमी से मारपीट की।
यह भी पढ़ें : रामगढ़ : कुड़मी आंदोलनकारियों ने बरकाकाना स्टेशन में तोड़ी बैरिकेडिंग, रेलवे ट्रैक किया जाम
पुलिस और प्रशासन का हस्तक्षेप
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने हस्तक्षेप किया और युवक व उसके दोस्तों को थाना ले जाया गया, जहां कई घंटे बैठाया गया।
गंभीर स्थिति में RIMS रेफर
मारपीट में युवक को गंभीर चोटें आईं और उसके शरीर पर कई जगह निशान हैं। देरी से इलाज मिलने के कारण हिंदू संगठनों में थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर के खिलाफ आक्रोश देखा गया। करीब 5 घंटे बाद युवक को सदर अस्पताल ले जाया गया और गंभीर हालत को देखते हुए RIMS रेफर कर दिया गया।
युवक की मांग
युवक ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से शादी करना चाहते थे, लेकिन धर्म अलग होने के कारण उनके साथ हिंसा की गई।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।