Samachar Post डेस्क, रांची : मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी उद्योगपति अमित अग्रवाल ने बांग्लादेश जाने के लिए कोर्ट से पासपोर्ट रिलीज करने की अनुमति मांगी है। उन्होंने रांची की PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) स्पेशल कोर्ट में याचिका दायर की है।
क्यों चाहिए पासपोर्ट?
अमित अग्रवाल ने अपनी याचिका में कहा है कि उन्हें 12 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 तक बांग्लादेश की यात्रा पर जाना है। इस व्यावसायिक दौरे के लिए उनका पासपोर्ट आवश्यक है।
यह भी पढ़ें : दुमका : नानी-नातिन की बेरहमी से हत्या, छह महीने की मासूम बची जिंदा
कोर्ट की सुनवाई
स्पेशल PMLA कोर्ट में इस याचिका पर सुनवाई हुई, जहां कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को इस पर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 4 अक्टूबर 2025 को होगी।
सुप्रीम कोर्ट से मिली थी जमानत
गौरतलब है कि अमित अग्रवाल को पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी। कोर्ट ने शर्त रखी थी कि उन्हें अपना पासपोर्ट ट्रायल कोर्ट में जमा करना होगा। इसी शर्त के तहत उन्होंने पासपोर्ट कोर्ट में जमा कर दिया था।
अन्य केसों में भी आरोपी
अमित अग्रवाल पर रांची में सेना की कब्जे वाली जमीन की खरीद-बिक्री में फर्जी दस्तावेजों के इस्तेमाल का आरोप भी है। इसके अलावा, हाईकोर्ट में दर्ज एक पीआईएल मैनेजमेंट केस से जुड़े कैश लेनदेन में भी उनका नाम सामने आया है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।