Samachar Post रिपोर्टर, रांची: लेखक मनीष कुमार की नई पुस्तक ‘वीरा’ का ऑफलाइन लोकार्पण शुक्रवार को हरमू स्थित शिव शक्ति मंदिर प्रांगण में किया गया। लोकार्पण उनके प्रथम शिक्षक सी.पी. सोनी ने किया। इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोग और परिजन मौजूद रहे।
‘वीरा’ जल्द ही अमेजन, फ्लिपकार्ट और गूगल बुक्स पर उपलब्ध होगी। अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, श्रीलंका और जापान सहित कई देशों के पाठक इसे ऑनलाइन माध्यम से ऑर्डर कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें : बोकारो में मनरेगा के दो JE घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, मजदूरी भुगतान के लिए मांगे थे 5 हजार
लेखक की भावनात्मक जुड़ाव
मनीष कुमार ने बताया कि ‘वीरा’ सिर्फ एक शीर्षक नहीं, बल्कि उनके लिए गहरी व्यक्तिगत भावना से जुड़ा है। अंग्रेजी में वीरा का अर्थ साहसी होता है, वहीं उनके जीवन में यह उनके माता-पिता रीता और अरबिंद के नामों का मेल है। उन्होंने अपने घर का नाम भी ‘वीरा’ रखा है, ताकि यह उनके माता-पिता के प्रेम और मूल्यों का प्रतीक बनकर जीवित रहे।
समारोह में शामिल रहे
लोकार्पण समारोह में योगेंद्र प्रसाद वर्मा, अभय कुमार सिन्हा, कृष्णा प्रसाद, प्रेम सिन्हा, अरविंद कुमार सिन्हा, धनंजय कुमार, मनोज कुमार सिन्हा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।