Samachar Post रिपोर्टर, रांची :रोहतास जिले के अगरेर क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। पारिवारिक विवाद के चलते एक बहू ने खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर पति, ससुर और देवर की जान ले ली। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
यह भी पढ़ें :झारखंड: छात्रवृत्ति भुगतान में लगातार विलंब, ओबीसी विद्यार्थी परेशान
घटना कैसे हुई
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान विशाल चौधरी (पति) और बेचन चौधरी (ससुर) के रूप में की गई है। आरोपी बहू की शादी इसी साल अप्रैल माह में विशाल से हुई थी। बताया जा रहा है कि घरेलू कलह के चलते उसने खाने में जहर मिला दिया, जिसे खाने के बाद तीनों की मौत हो गई।
जांच में चौंकाने वाले सबूत
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के दौरान मृतक बेचन चौधरी द्वारा लिखा गया एक पत्र और कुछ खाने-पीने का सामान बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि परिवार अगरेर में किराए के मकान में रहता था और मूल रूप से बक्सर जिले के धनसोई का रहने वाला है। सभी राजमिस्त्री के काम से जुड़े थे।
देवर की मौत इलाज के दौरान
SDPO कुमार वैभव ने जानकारी दी कि देवर विकास को गंभीर हालत में सदर अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया था। लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उसका इलाज किसी निजी लोकल अस्पताल में कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस की कार्रवाई
घटना में आरोपी बहू को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पूछताछ के लिए उसकी मां को भी हिरासत में लिया गया है, क्योंकि इस साजिश में उसकी संलिप्तता के संकेत मिले हैं। एफएसएल की टीम को बुलाकर खाने और खून के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।
Reporter | Samachar Post