Samachar Post रिपोर्टर, रांची :चतरा जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। शादी से इनकार करने पर एक युवती ने अपने प्रेमी पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है और उसे बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें :कल से शुरू होगा ‘रेल टेका डहर छेका’ आंदोलन, रेल सेवाओं पर असर की आशंका
जंगल में बुलाकर किया हमला
यह घटना लावालौंग थाना क्षेत्र के बक्शी रोड स्थित लामटा जंगल की है। घायल युवक की पहचान लातेहार जिले के सासंग कुडांस गांव निवासी मंतशीर अंसारी के रूप में हुई है। मंतशीर शादीशुदा है और चार बच्चों का पिता भी है। पुलिस को दिए बयान में मंतशीर ने बताया कि उसकी प्रेमिका सब्बू खातून उससे शादी की जिद कर रही थी। लेकिन जब सब्बू की शादी कहीं और तय हो गई, तो वह नाराज हो गई। इसी बीच उसने मंतशीर को मिलने के बहाने जंगल में बुलाया।
इलाज के बहाने बुलाकर वारदात
जानकारी के अनुसार, सब्बू पहले मंतशीर को सिमरिया ले गई जहां उसके कान का इलाज कराया। लौटते वक्त सुनसान इलाके में उसने अचानक चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में मंतशीर के पेट और गर्दन पर गंभीर चोटें आईं।
पुलिस की कार्रवाई
लावालौंग थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भिजवाया। वहां से हालत गंभीर होने पर उसे हजारीबाग रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Reporter | Samachar Post