Samachar Post रिपोर्टर, रांची :हजारीबाग जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र अंतर्गत जीटी रोड पर शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। कोनहरा खुर्द के पास हाईवा और ट्रेलर की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल रूप ले ली और दोनों वाहन पूरी तरह धू-धूकर जलने लगे।
यह भी पढ़ें :सांसद अरुण सिंह ने झारखंड सरकार पर साधा निशाना, खनन और सूर्या हांसदा मुद्दे पर उठाए सवाल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर बरही की ओर आ रहा था, जबकि हाईवा वाहन बगोदर से बरही की तरफ जा रहा था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हाईवा चालक मौके से फरार हो गया। वहीं आशंका जताई जा रही है कि ट्रेलर में सवार दो लोग केबिन के अंदर फंसे हुए हैं।
ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन लपटें इतनी भीषण थीं कि कोई नजदीक नहीं जा सका। सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन दल मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे की वजह से जीटी रोड पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है और आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। बरकट्ठा थाना प्रभारी पंकज सिंदूरिया ने बताया कि राहत-बचाव कार्य जारी है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
Reporter | Samachar Post