Samachar Post रिपोर्टर, रांची :बिहार के जहानाबाद जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। काको थाना क्षेत्र के काको बाजार में महज 5 रुपये को लेकर हुए विवाद ने एक सब्जी विक्रेता की जान ले ली। मृतक की पहचान मो. मोसिन आलम निवासी पखनपुरा गांव के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, चुंगी वसूली कर रहे ठेकेदार विक्की पटेल से मोसिन का विवाद हो गया। विक्रेता ने 15 रुपये दिए थे और शेष 5 रुपये बाद में देने की बात कही थी। इसी बात पर विवाद बढ़ गया और आरोप है कि ठेकेदार ने पास में रखे तराजू के बाट से हमला कर दिया। चोट लगने से मोसिन की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें :सुप्रीम कोर्ट का अल्टीमेटम : 8 अक्टूबर तक सारंडा को सेंक्चुरी घोषित नहीं किया तो मुख्य सचिव जाएंगे जेल
घटना के बाद गुस्साए लोगों ने मृतक का शव सड़क पर रखकर एनएच-33 जाम कर दिया और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
हालात बिगड़ते देख घोसी और जहानाबाद के एसडीपीओ-एसडीओ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर जाम खत्म कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि नामजद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। इस घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।
Reporter | Samachar Post