- आग लगने के बाद धुंआ से घिरा पुलिस मुख्यालय परिसर
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड पुलिस मुख्यालय में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। धुर्वा स्थित मुख्यालय के डाटा सेंटर के ऊपर बने डेवलपमेंट रूम में आग लग गई, जिससे पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में वायर केबल समेत कई अहम उपकरण पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
यह भी पढ़ें : झारखंड के 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, 12 अन्य जिलों में भी येलो अलर्ट
भारी नुकसान
प्राथमिक जांच के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग की चपेट में आकर डाटा सेंटर में रखे 40 कंप्यूटर और 10 एसी पूरी तरह नष्ट हो गए। अन्य सामग्रियों के नुकसान का आकलन अभी तक नहीं हो सका है।
पहले भी लग चुकी है आग
यह पहली बार नहीं है जब झारखंड पुलिस मुख्यालय आग की चपेट में आया हो।
- 16 नवंबर 2018 को ग्राउंड फ्लोर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में आग लगी थी, जिसमें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और कंप्यूटर जलकर नष्ट हो गए थे।
- 22 जुलाई 2021 को दूसरे फ्लोर पर स्थित सेक्शन ऑफिस में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। उस दौरान अधिकारियों की मौजूदगी के कारण आग को तुरंत बुझा लिया गया था।
फिलहाल पुलिस मुख्यालय प्रशासन ने घटना की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।