Samachar Post डेस्क, रांची : यूट्यूब पत्रकार दिलीप सहनी के साथ मारपीट मामले ने बिहार की सियासत को गरमा दिया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोमवार को पटना से दरभंगा पहुंचे और सिंहवाड़ा थाना में अपने सामने पत्रकार की FIR दर्ज कराई। उन्होंने नीतीश सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा पर पिटाई करवाने का आरोप लगाया।
पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस
दरभंगा जाने से पहले तेजस्वी ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि पिछड़े समाज से आने वाले निष्पक्ष पत्रकार पर हमला लोकतंत्र पर हमला है। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि मंत्री ने सवाल पूछने पर पत्रकार से मारपीट करवाई और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उन्होंने मंत्री की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग की।
यह भी पढ़ें : धनबाद SSP ने 155 SI का किया तबादला, जारी हुई अधिसूचना – देखें पूरी लिस्ट
कार्यक्रम में हंगामा और गाड़ी पर हमला
रविवार को सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में मंत्री जीवेश मिश्रा के कार्यक्रम में सड़क की समस्या को लेकर हंगामा हुआ। यूट्यूबर दिलीप सहनी ने जर्जर सड़क का मुद्दा उठाया, जिसके बाद समर्थकों और विरोधियों में झड़प हो गई। इस दौरान मंत्री की गाड़ी पर हमला हुआ और एक व्यक्ति घायल हो गया। मंत्री के सुरक्षा कर्मियों ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई।
जांच और सियासी हलचल
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। विपक्ष इसे पत्रकारिता और अभिव्यक्ति की आज़ादी पर हमला बता रहा है, वहीं सत्तापक्ष इन आरोपों को बेबुनियाद बता रहा है। तेजस्वी ने कहा कि सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है और इस मामले में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।