Samachar Post डेस्क, रांची : वन्यजीव प्रेमियों और प्रकृति के दीदार करने वालों के लिए खुशखबरी है। झारखंड का मशहूर बेतला नेशनल पार्क इस बार 27 सितंबर 2025 से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। सामान्यत: हर साल 1 जुलाई से 30 सितंबर तक प्रजनन सीजन के कारण पार्क बंद रहता है।
नवरात्र से पहले खुलने का बड़ा फैसला
पलामू टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक प्रजेशकांत जेना ने बताया कि नवरात्र और त्योहारों को ध्यान में रखते हुए इस बार पार्क को समय से पहले खोलने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि पर्यटन से हजारों लोगों की आजिविका जुड़ी है और यह स्थानीय परिवारों के लिए बड़ी राहत है।
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट में आज बिहार SIR पर बहस, आधार कार्ड की वैधता पर फिर उठे सवाल
पर्यटकों के लिए नई सुविधा, ओपन सफारी
इस बार पर्यटकों को खास अनुभव दिलाने के लिए ओपन सफारी की सुविधा शुरू की जाएगी। सभी वाहनों को मॉडिफाई कर तैयार किया गया है ताकि जंगल भ्रमण और भी रोमांचक हो सके।
बंगाल से आते हैं सबसे ज्यादा सैलानी
बेतला नेशनल पार्क झारखंड का प्रमुख पर्यटन स्थल है, जहां बाघ, हाथी, बायसन, बंदर और कई दुर्लभ प्रजातियों को नजदीक से देखने का मौका मिलता है। हर साल दिसंबर महीने में लगभग 40,000 पर्यटक यहां पहुंचते हैं, जिनमें सर्वाधिक पर्यटक पश्चिम बंगाल से आते हैं। कई बार विदेशी सैलानी भी यहां का रुख करते हैं।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।