Samachar Post डेस्क, रांची :दक्षिण-पूर्व रेलवे ने टाटानगर और आसपास के रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों के संचालन में अस्थायी बदलाव किए हैं। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, कुछ ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहेंगी, जबकि कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट, शॉर्ट ओरिजिनेट, देरी से रवाना या डायवर्ट किया जाएगा।
रद्द रहने वाली ट्रेनें
68077/68078 आद्रा–वार–आद्रा मेमू पैसेंजर – 19 और 21 सितंबर को रद्द
68046/68045 आसनसोल–आद्रा–आसनसोल मेमू पैसेंजर – 21 सितंबर को रद्द
शॉर्ट टर्मिनेट / शॉर्ट ओरिजिनेट
- 68056/68060 टाटा–आसनसोल मेमू पैसेंजर – 16 सितंबर को केवल आद्रा से चलेगी और वहीं समाप्त होगी।
- 13503/13504 बर्दवान–हटिया–बर्दवान मेमू एक्सप्रेस – 16, 18, 19 और 21 सितंबर को गोमो से चलेगी। गोमो–हटिया रूट रद्द रहेगा।
18019/18020 जगन्नाथपुर–धनबाद–जगन्नाथपुर एक्सप्रेस – 15 से 19 और 21 सितंबर तक बोकारो स्टील सिटी से चलेगी।
देर से चलने वाली ट्रेनें
- 18184 बक्सर–टाटानगर एक्सप्रेस – 21 सितंबर को 90 मिनट लेट
- 18036 हटिया–खड़गपुर एक्सप्रेस – 16 सितंबर को 2 घंटे लेट
- 68088 धनबाद–बांकुड़ा पैसेंजर – 21 सितंबर को 1 घंटा लेट
डायवर्ट की गई ट्रेन
18601 टाटानगर–हटिया एक्सप्रेस – 16, 17 और 20 सितंबर को चांडिल–गोविंदपुर रोड–मुर्टी रूट से चलेगी।
यात्रियों के लिए जरूरी सूचना
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन से जरूर चेक कर लें, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।
Reporter | Samachar Post