Samachar Post रिपोर्टर, रांची : राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में शनिवार को हुई शासी परिषद की बैठक कई अहम फैसलों और सख्त निर्देशों के साथ संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने की।
बैठक में रिटायर्ड जस्टिस अमरेश्वर सहाय, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, स्थानीय कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा, अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह, रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार, रांची विश्वविद्यालय के कुलपति, रिनपास निदेशक, वित्त विभाग के प्रधान सचिव, प्रमंडलीय आयुक्त सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।
बैठक में मुख्य एजेंडे और चर्चाएं
बैठक में कोर्ट गाइडलाइन्स के आलोक में कुल 16 अहम मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। इनमें प्रमुख विषय रहे…
- परचेसिंग में देरी और उससे उत्पन्न समस्याओं को दूर करने पर चर्चा।
- ट्रॉमा सेंटर की खामियां और सुविधाओं का विस्तार पर निर्णय।
- खराब वेंटीलेटर और रखरखाव की स्थिति पर परिचर्चा के बाद 100 नए वेंटीलेटर खरीद पर सहमति।
- नई मशीनों की खरीद और उपयोग पर विचार विमर्श हुआ।
- मरीजों के इलाज में सुधार और आधुनिक सुविधाओं का विस्तार करने का निर्णय।
स्वास्थ्य मंत्री ने रिम्स निदेशक को MRI मशीन की खरीद प्रक्रिया को तुरंत पूरा करने का आदेश दिया।
यह भी पढ़ें : सिमडेगा: 12 साल से फरार लाल वारंटी नंद कुमार यादव गिरफ्तार, पुलिस का ऑपरेशन रेड हंट जारी
निजी प्रैक्टिस पर सख्ती
मंत्री डॉ. अंसारी ने साफ शब्दों में कहा, सरकारी ड्यूटी के दौरान बाहर प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई होगी। ऐसे चिकित्सकों को चिन्हित कर दंडित किया जाएगा।
रखरखाव और साफ-सफाई पर जोर
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि,
- ट्रॉमा सेंटर में खराब वेंटीलेटर को तुरंत बदला/मरम्मत किया जाएगा।
- बिल्डिंग की मरम्मत और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
- अस्पताल के रखरखाव को लेकर नई कार्ययोजना बनाई जाएगी।
मंत्री डॉ. अंसारी का सख्त संदेश
मंत्री ने स्पष्ट कहा, हम रिम्स को देश के बेहतरीन संस्थानों की श्रेणी में लाना चाहते हैं। इसके लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को गंभीरता से अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। बदलाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आने वाले समय में मरीजों को बेहतर इलाज और आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी।
मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में रिम्स में व्यापक बदलाव होगा। मैंने शुरुआत से कहा था कि हर हाल में व्यवस्था सुधारकर दम लूंगा। अब यह बदलाव धीरे-धीरे दिखाई देने लगेगा।
अगली बैठक 9 अक्टूबर को
बैठक में निर्णय लिया गया कि 9 अक्टूबर 2025 को अगली बैठक होगी, जिसमें शेष प्रस्तावों पर चर्चा और नए फैसले लिए जाएंगे।
अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि कई बिंदुओं पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए जा चुके हैं। वहीं रिम्स निदेशक ने इस बैठक को “सकारात्मक और परिणामदायक” बताते हुए भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों में रिम्स में व्यापक सुधार देखने को मिलेगा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।