Samachar Post रिपोर्टर, धनबाद : बीसीसीएल (BCCL) के ब्लॉक-2 न्यू मधुबन वाशरी में शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। लगभग 11:30 बजे 80 फीट ऊंचा साइलो प्लांट अचानक धराशायी हो गया। हादसे में एक कर्मचारी उसकी चपेट में आकर ऊपर फंस गया। फिलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य तेज़ी से जारी है।
करोड़ों की लागत से बना था प्लांट
बताया जा रहा है कि यह साइलो प्लांट करोड़ों रुपये की लागत से बनाया गया था। इसके ढहने से न सिर्फ बीसीसीएल प्रशासन बल्कि पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के तुरंत बाद अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति की निगरानी करने लगे।
यह भी पढ़ें : दुर्गा पूजा से पहले महिलाओं और पेंशनधारियों को बड़ी सौगात, सरकार जारी करेगी मंईयां योजना की राशि और तीन माह की पेंशन
विधायक पहुंचे मौके पर
यह घटना बाघमारा थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुबन कोल वाशरी में हुई। घटना की सूचना मिलते ही बाघमारा के विधायक शत्रुघ्न महतो भी मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों का जायजा लिया।
बचाव अभियान जारी
कर्मचारी को सुरक्षित निकालने के लिए टीम लगातार प्रयास कर रही है। घटना की विस्तृत जानकारी का इंतजार है, वहीं आसपास के लोग भी घटनास्थल पर जुटे हुए हैं।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।