Samachar Post डेस्क, रांची : दिल्ली हाईकोर्ट को शुक्रवार को ई-मेल के जरिए बम धमकी मिलने से कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। सुरक्षा एजेंसियों ने मामले की जांच तुरंत शुरू कर दी है।
कोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ाई गई
धमकी मिलने के बाद हाईकोर्ट की ओल्ड बिल्डिंग के कर्मचारियों को तत्काल बाहर निकलने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही बेंच की चल रही सुनवाई रोक दी गई। बम स्क्वाड को भी तुरंत मौके पर रवाना किया गया।
यह भी पढ़ें : पाकुड़ में हथियारबंद बदमाशों ने सीएसपी संचालक से 7 लाख की लूट, लैपटॉप भी गायब
जांच और आरोपी की पहचान
सुरक्षा एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि धमकी के पीछे कौन सक्रिय है। मेल के आईपी एड्रेस की मदद से आरोपी की पहचान और लोकेशन का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
आगे की कार्रवाई
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले की गहन जांच कर रही हैं और कोर्ट परिसर में किसी भी प्रकार की घटना को रोकने के लिए सख्त सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।