Samachar Post रिपोर्टर, रांची : पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक शातिर लूट की वारदात हुई। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) संचालक रंजीत भगत से बदमाशों ने करीब 7 लाख रुपये और एक लैपटॉप लूट लिया।
दिनदहाड़े हुई वारदात
घटना सिंगारसी पंचायत के पकलो गांव के पास बोका मोड़ पर उस समय हुई, जब रंजीत भगत अपने केंद्र की ओर जा रहे थे। दो मोटरसाइकिलों पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें रोककर हथियार दिखाया और नकद, लैपटॉप और उनकी बाइक लूट ली। इसके बाद आरोपी लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के दसगोड़ा की तरफ फरार हो गए।
यह भी पढ़ें : झोला छाप डॉक्टर की लापरवाही से युवक की मौत, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
पुलिस ने की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि बदमाशों ने रंजीत भगत की पहले से रेकी कर रखी थी। उन्होंने रोजाना CSP केंद्र जाने का पैटर्न नोट किया था।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान एक बाइक और लूटी गई बाइक बरामद कर ली है। फिलहाल आरोपी लिट्टीपाड़ा और अमड़ापाड़ा के बीच जंगल में छिपे हुए हैं। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुलिस जंगल में घेराबंदी कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।