Samachar Post रिपोर्टर, रांची : गिरिडीह के गावां थाना क्षेत्र के माल्डा स्थित पांडेडीह मोड़ के पास शुक्रवार सुबह एक क्लीनिक में इलाज के दौरान 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान भैरव तिवारी के रूप में हुई है, जो माल्डा निवासी जर्नादन तिवारी के पुत्र थे।
ग्रामीणों का आक्रोश और सड़क जाम
युवक की मौत के बाद आक्रोशित परिजन और ग्रामीण शव को सड़क पर रखकर पटना-पिहरा मुख्य मार्ग जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों की मांग है कि परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और आरोपी झोला छाप डॉक्टर हरिदास अधिकारी पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें : पलामू में श्मशान घाट पर तंत्र-मंत्र के शक में तीनों पर हमला, बुजुर्ग की हालत गंभीर
घटना का विवरण
भैरव तिवारी को शुक्रवार सुबह अचानक छाती में दर्द की शिकायत हुई। इसके बाद उनका भाई रूपेश तिवारी उन्हें बाइक पर बैठाकर पांडेडीह मोड़ स्थित झोला छाप डॉक्टर हरिदास अधिकारी के क्लीनिक ले गया। आरोप है कि डॉक्टर ने लगातार तीन इंजेक्शन लगाए, जिससे उनकी स्थिति गंभीर हो गई।
स्थिति बिगड़ने पर डॉक्टर ने भैरव को गावां सरकारी अस्पताल रेफर किया, जहां डॉ. काजिम खान ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो पुत्रों छोड़ गए हैं।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही गावां इंस्पेक्टर रोहित कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। इस बीच, आरोपी डॉक्टर ने क्लीनिक बंद कर फरार हो गया। खबर लिखे जाने तक ग्रामीणों का आक्रोश जारी था और सड़क जाम की स्थिति बनी हुई थी।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।