Samachar Post डेस्क, रांची : बिहार पुलिस ने रोहतास जिले के विश्रामपुर इलाके में एक बड़े देह व्यापार रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने डांस पार्टी की आड़ में चल रहे इस अवैध कारोबार में 9 नाबालिग लड़कियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया है। इनमें से अधिकांश लड़कियां बिहार से बाहर की रहने वाली हैं। इस खुलासे ने इलाके में हड़कंप मचा दिया।
गिरफ्तार आरोपी और पूछताछ
रेस्क्यू के दौरान 8 महिलाएं और 4 पुरुष पुलिस की गिरफ्त में आए। पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि पूरे रैकेट का पता लगाया जा सके और अन्य शामिल लोगों तक पहुंचा जा सके।
यह भी पढ़ें : BPSC 71वीं प्रारंभिक परीक्षा कल, 4.70 लाख उम्मीदवार देंगे शामिल
पुलिस छापेमारी और गुप्त सूचना
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि विश्रामपुर में डांस पार्टी के बहाने देह व्यापार चलाया जा रहा है। इसके बाद एसपी रौशन कुमार के निर्देश पर सासाराम, मुफस्सिल, डेहरी, करवंदिया और अगरेर थानों की टीमों ने संयुक्त रूप से रेड लाइट एरिया विश्रामपुर टोला में छापेमारी अभियान चलाया।
नाबालिगों की सुरक्षा और काउंसलिंग
पुलिस ने रेस्क्यू की गई लड़कियों को बाल कल्याण समिति के हवाले कर दिया है। यहां उनकी सर्वप्रथम काउंसलिंग की जाएगी और परिवारों से संपर्क कर उन्हें सुरक्षित सौंपा जाएगा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।