Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड प्रदेश भाजपा के आह्वान पर गुरुवार को बोकारो जिला भाजपा ने चास प्रखंड कार्यालय से पैदल मार्च निकालते हुए राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। पूर्व विधायक बिरंची नारायण के नेतृत्व में हुए इस आंदोलन में कार्यकर्ताओं ने हेमंत सरकार को भ्रष्ट, निकम्मा और अपराधियों को संरक्षण देने वाली करार दिया।
राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
प्रदर्शन के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता सूर्या हांसदा की हत्या की CBI जांच की मांग की गई। साथ ही, नगड़ी के किसानों से छीनी गई जमीन उन्हें वापस दिलाने की अपील की गई।
यह भी पढ़ें : हजारीबाग पुलिस ने नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, लाखों का सामान जब्त
बिरंची नारायण का हमला
मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि हेमंत सरकार के शासनकाल में झारखंड की कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। अपराधी, माफिया और दलाल सरकारी तंत्र पर हावी हो चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विरोध करने वाले कार्यकर्ताओं को हत्या, फर्जी मुकदमे, धमकी और फिरौती जैसी साजिशों का सामना करना पड़ रहा है। नारायण के मुताबिक, सरकारी आंकड़े बताते हैं कि राज्य में हर महीने 5,000 से ज्यादा हत्या, लूट, बलात्कार और डकैती जैसे गंभीर अपराध हो रहे हैं।
संथाल परगना एनकाउंटर का मुद्दा
भाजपा नेता ने हाल ही में संथाल परगना में हुए एक कथित पुलिस एनकाउंटर का भी जिक्र किया। उनका कहना था कि जिस सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता को अपराधी बताया जा रहा है, वह लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनाव लड़ चुका था और 250 से अधिक आदिवासी बच्चों को पढ़ाने व उनके भोजन-आवास की व्यवस्था कर रहा था। साथ ही, वह अवैध खनन और पत्थर तस्करी के खिलाफ मुखर थे।
नारायण ने जोर देकर कहा कि झारखंड में वर्तमान सरकार भ्रष्टाचार और अपराधियों के गठजोड़ पर खड़ी है, जिससे आम जनता परेशान है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।