Samachar Post रिपोर्टर, रांची: झारखंड में पिछले 24 घंटों में कई जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। धनबाद में सबसे ज्यादा 86 मिमी बारिश हुई। राजधानी रांची में सुबह से बादल छाए रहे, दोपहर में तेज धूप निकली, लेकिन शाम होते ही वज्रपात के साथ बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और बारिश-वज्रपात के दौरान घरों से बाहर न निकलने की अपील की है।
तीन जिलों के लिए अलर्ट
मौसम विभाग ने गुरुवार को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में भारी बारिश के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और वज्रपात का खतरा बना रहेगा।
यह भी पढ़ें : 13 को रिम्स जीबी की बैठक: मंत्री ने तारीख नहीं दी तो बैठक के ऑब्जर्वर बनाए गए रिटायर्ड जज ने निर्धारित की तिथि
प्रमुख शहरों का तापमान और AQI
- रांची: अधिकतम 29°C, न्यूनतम 22°C, AQI 76
- जमशेदपुर: अधिकतम 33°C, न्यूनतम 24°C, AQI 80
- धनबाद: अधिकतम 32°C, न्यूनतम 24°C, AQI 72
- बोकारो: अधिकतम 32°C, न्यूनतम 24°C, AQI 70
ये आंकड़े गुरुवार 11 सितंबर 2025 के हैं ।
दक्षिणी जिलों में सक्रिय मॉनसून
मौसम विभाग ने बताया कि मॉनसून ट्रफ अब रांची से हटकर दक्षिणी जिलों, विशेषकर पूर्वी सिंहभूम की ओर बढ़ गया है। इसके चलते इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।