Samachar Post रिपोर्टर, रांची : रिम्स पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) 2021-24 बैच की टॉपर सूची में गंभीर हेराफेरी की शिकायत स्वास्थ्य विभाग से की गई है। आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग के ही कुछ कर्मियों की मिलीभगत से लिस्ट में छेड़छाड़ कर एम्स देवघर में सीट आवंटित कर दी गई।
टॉपर का नाम लिस्ट से गायब
मिली जानकारी के अनुसार, जनवरी 2025 में हुई परीक्षा और मार्च 2025 में घोषित परिणाम में फिजियोलॉजी विभाग की टॉपर डॉ. रुपम कुमारी थीं, जिन्होंने 71.13% अंक प्राप्त किए। जबकि डॉ. अंजलि सिन्हा को 68.05% अंक मिले थे। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा सूची में डॉ. रुपम का नाम हटाकर डॉ. अंजलि का नाम शामिल कर एम्स देवघर भेजा गया। इसी आधार पर मई 2025 को एम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर संशोधित सूची अपलोड की गई और डॉ. अंजलि को सीनियर रेजिडेंट की सीट अलॉट कर दी गई। यही नहीं, रिम्स एफएमटी विभाग के टॉपर का नाम भी लिस्ट से गायब बताया गया है।
यह भी पढ़ें : एरोबिक जिमनास्टिक नेशनल चैंपियनशिप में झारखंड का जलवा, खिलाड़ियों ने जीते 21 मेडल
कार्रवाई की मांग
शिकायतकर्ता ने इस संबंध में रिम्स, स्वास्थ्य विभाग और एचआरडी को आवेदन व ई-मेल भेजे जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। इतना ही नहीं, शिकायत में यह भी लिखा गया है कि डॉ. अंजलि ने पीजी एडमिशन के समय 3 वर्ष की सेवा या फिर बॉन्ड राशि लौटाने का संकल्प भरा था। बावजूद इसके उन्होंने एम्स देवघर में जॉइन कर लिया है। इधर पूरे मामले में रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार ने कहा कि यदि टॉपर की सूची में रिम्स के स्तर से कोई गड़बड़ी हुई होगी तो जांच कराई जाएगी।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।