Samachar Post रिपोर्टर, रांची : केरल के कोच्चि में 7 से 10 सितंबर 2025 तक आयोजित एरोबिक जिमनास्टिक नेशनल चैंपियनशिप 2025-26 में झारखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में झारखंड की टीम ने कुल 21 पदक अपने नाम किए। इसमें जूनियर वर्ग में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल, जबकि सीनियर वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। नेशनल डेवलपमेंट कैटेगरी में झारखंड के पृथ्वी देव भट्टाचार्य ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया रैंक 4 हासिल की। वहीं, यूथ कैटेगरी में झारखंड के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल तक जगह बनाई। इनमें सौन्य सशांक कुजुर, रुद्र कुमार, आदित्य राज, हर्षित राज, आथर्व गुप्ता शामिल हैं। जूनियर कैटेगरी में राज्य के खिलाड़ियों ने शानदार तालमेल दिखाया। इसमें आदित्य राज, हर्षित राज, अनमोल कलिता, आथर्व गुप्ता, दिव्यांश कुमार, आरव तिवारी, आकाश कुमार महतो, परमेश्वर राय, चंदा कुमारी, दिशा महेश्वरी, करिश्मा उरांव, दश्मी कुमारी, रिया कुमारी और सपना कुमारी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों ने मिलकर झारखंड के खाते में कई मेडल जोड़े।
यह भी पढ़ें : सीनियर विमेंस टी-20 टूर्नामेंट : बारिश से एक मैच रद्द, बड़ौदा ने जेएससीए सचिव-XI को 24 रन से हराया
सीनियर कैटेगरी में भी बेहतर प्रदर्शन
सीनियर वर्ग में भी झारखंड के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया और ब्रॉन्ज मेडल जीता। टीम में सूरज कुमार केशरी, नयन कच्छप, चाहत कुमार केरकेट्टा, अनुराग कुमार, कुमारी ऋष्टि राज, टोनू गोपाल, अमित गोप और करण कुमार शामिल थे। टीम का मार्गदर्शन कोच विकाश कुमार गोप ने किया। इधर, कोचों का कहना है कि राज्य में एरोबिक जिमनास्टिक के लिए बुनियादी संसाधन सीमित हैं। बावजूद इसके खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत और लगन से राष्ट्रीय स्तर पर यह सफलता हासिल की। विशेषज्ञ मानते हैं कि अगर बेहतर सुविधाएं मिलें तो झारखंड के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चमक सकते हैं।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।