Samachar Post डेस्क, रांची : पलामू उंटारी रोड थाना प्रभारी प्रदीप दुबे को रिश्वत लेकर मामला मैनेज कराने के आरोप में पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई एक वायरल ऑडियो सामने आने के बाद की गई, जिसमें थानेदार प्रदीप दुबे एक पक्ष से दूसरे पक्ष को ₹50,000 देने की बात कहते सुने गए।
नया थाना प्रभारी नियुक्त
प्रदीप दुबे के निलंबन के बाद 2018 बैच के सब-इंस्पेक्टर संतोष गिरी को उंटारी रोड थाना का नया प्रभारी बनाया गया है। वे पहले पांकी थाना में तैनात थे।
यह भी पढ़ें : खूंटी विधायक रामसूर्या मुंडा की तबीयत बिगड़ी, रिम्स में कराया गया भर्ती
क्या है मामला?
कुछ दिन पहले उंटारी रोड थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई थी। जब यह मामला थाने तक पहुंचा तो आरोप है कि प्रभारी प्रदीप दुबे ने दोनों पक्षों के बीच रफा-दफा कराने के लिए रुपये लेने का सुझाव दिया।
वायरल ऑडियो में वे एक पक्ष से दूसरे पक्ष को ₹50,000 देने की बात कहते सुने गए।
जांच में सही पाए गए आरोप
ऑडियो सामने आने के बाद एसपी रीष्मा रमेशन ने मामले की जांच के लिए टीम गठित की। जांच का नेतृत्व बिश्रामपुर एसडीपीओ ने किया। जांच में आरोप सही पाए जाने पर एसपी ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।