Samachar Post रिपोर्टर, रांची : खूंटी से झामुमो विधायक रामसूर्या मुंडा की तबीयत मंगलवार को अचानक बिगड़ गई। तेज़ दर्द की शिकायत के बाद उन्हें रांची स्थित रिम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच की। फिलहाल वे अपने रांची आवास पर हैं, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें बुधवार को दोबारा अस्पताल बुलाया है।
हर्निया की समस्या
रामसूर्या मुंडा ने बताया कि उन्हें हर्निया की पुरानी समस्या है। इसी कारण अचानक तेज दर्द हुआ और अस्पताल जाना पड़ा। डॉक्टरों ने उन्हें ऑपरेशन कराने की सलाह दी है, जिसे वे जल्द करवाएंगे।
यह भी पढ़ें : जमशेदपुर : छिनतई का विरोध करने पर मां-बेटे की पिटाई, पुलिस ने 2 घंटे में आरोपी को दबोचा
कार्यकर्ताओं ने की मुलाक़ात
उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता उनके आवास और अस्पताल पहुंचे। सभी ने विधायक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।