Samachar Post रिपोर्टर, रांची : जमशेदपुर गोलमुरी थाना क्षेत्र के नीलडीह सिग्नल के पास मंगलवार देर रात एक महिला और उसके मासूम बेटे पर अपराधी ने हमला कर दिया। आरोपी ने महिला का पर्स छीनने की कोशिश की, लेकिन विरोध करने पर मां-बेटे को सड़क पर गिराकर घायल कर दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिर्फ दो घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
कैसे हुई घटना?
जानकारी के मुताबिक, टाटा मोटर्स कर्मी सुरेंद्र सिंह की पत्नी नीतू सिंह अपने 6 वर्षीय बेटे सार्थक के साथ साकची से घर लौट रही थीं। इसी दौरान पीछे से आए स्कूटी सवार युवक ने उनका पर्स झपटने की कोशिश की। नीतू सिंह ने साहस दिखाते हुए पर्स को मजबूती से पकड़ लिया। आरोपी पर्स तो नहीं छीन सका, लेकिन छीना-झपटी में मां-बेटे दोनों सड़क पर गिर गए। गिरने से सार्थक के सिर पर गंभीर चोट आई और नीतू सिंह के चेहरे पर भी चोटें लगीं।
यह भी पढ़ें : जैना मोड़ चौक पर खनन विभाग की कार्रवाई, अवैध कोयला लदे 2 ट्रक जब्त
अस्पताल में इलाज, हालत स्थिर
स्थानीय लोगों की मदद से घायल मां-बेटे को टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया और फिलहाल सार्थक की हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस की तत्परता
घटना की सूचना मिलते ही गोलमुरी थाना प्रभारी राजन कुमार सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सघन छापेमारी कर महज दो घंटे में आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी से पूछताछ जारी है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।