Samachar Post रिपोर्टर, रांची : बोकारो अवैध कोयला कारोबार पर नकेल कसने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देश पर खनन विभाग की टीम ने देर रात जैना मोड़ चौक पर विशेष जांच अभियान चलाया। इस दौरान अवैध कोयला लदे दो ट्रक पकड़े गए।
बिना कागजात के पकड़े गए ट्रक
खनन विभाग की जांच के दौरान ट्रक चालकों से दस्तावेज़ प्रस्तुत करने को कहा गया, लेकिन वे कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा सके। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने तत्काल दोनों ट्रकों को जप्त कर लिया।
जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) रवि कुमार सिंह ने बताया कि जब्त किए गए दोनों ट्रकों को जरीडीह थाना को सौंप दिया गया है और प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
यह भी पढ़ें : ठगी के जाल में फंसे सैकड़ों निवेशक, जमशेदपुर पुलिस ने दंपति को किया गिरफ्तार
चालकों को गिरफ्तार कर सौंपी पुलिस को
खनन विभाग की टीम ने ट्रकों के साथ-साथ दोनों चालकों को भी स्वस्थ अवस्था में गिरफ्तार कर थाना पुलिस को सौंप दिया। इस कार्रवाई में खान निरीक्षक सीताराम टुडू, खान निरीक्षक अजय कुमार महतो और पुलिस बल की टीम मौजूद रही।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।