- स्वास्थ्य विभाग के कार्याें की समीक्षा में 9 घंटे चली बैठक, किया लंबित फाइलों का निपटारा, दिए महत्वपूर्ण निर्देश
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मंगलवार को अपने कार्यालय में लगभग 9 घंटे लंबी मैराथन बैठक कर विभागीय कार्यों की समीक्षा की। इस बैठक में स्वास्थ्य सचिव, एनएचएम निदेशक सहित सभी वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान मंत्री ने लंबित फाइलों का निपटारा किया और स्पष्ट निर्देश दिया कि सरकारी मेडिकल कॉलेजों का निर्माण निर्धारित समय पर हर हाल में पूरा हो। मंत्री ने कहा कि कार्य में देरी चिंता का विषय है। इसके लिए वे शीघ्र ही विभाग के अपर मुख्य सचिव, भवन निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक, चीफ इंजीनियर एवं इंजीनियर-इन-चीफ के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि जो संवेदक समय पर कार्य पूरा नहीं करेंगे, उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान डॉ. इरफान अंसारी ने सिल्ली प्रखंड के पातराहातू स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को मॉडल स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित करने की स्वीकृति दी। यह मॉडल स्वास्थ्य केंद्र करीब 5.30 करोड़ की लागत से बनेगा। यह अत्याधुनिक केंद्र गरीब व असहाय जनता के लिए वरदान साबित होगा। यहां सभी हाईटेक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं का चेहरा पूरी तरह बदल जाएगा।
यह भी पढ़ें : नारायण आरएन टैगोर हॉस्पिटल ने 27 वर्षीय मरीज को सफल हार्ट ट्रांसप्लांट कर दी नई जिंदगी
मेधावी छात्रों के सम्मान कार्यक्रम में करेंगे मॉडल स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास
स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ शिक्षा को भी प्रोत्साहन देते हुए मंत्री डॉ. इरफान अंसारी पतराहातू स्थित शहीद रघुनाथ महतो इंटर कॉलेज में आयोजित प्रतिभा सम्मान सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। इस अवसर पर वे फर्स्ट डिवीजन से उत्तीर्ण सभी मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे। इसी दौरान मंत्री पतराहातू में 5.30 करोड़ की लागत से बनने वाले मॉडल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास भी करेंगे।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।