Samachar Post रिपोर्टर, रांची : हृदय रोग से जूझ रहे झारखंड के 27 वर्षीय मो. इरफ़ान को नारायण आरएन टैगोर हॉस्पिटल, कोलकाता ने सफल हार्ट ट्रांसप्लांट कर नई जिंदगी दी। इस उपलब्धि की जानकारी मंगलवार को प्रेस क्लब रांची में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई।
मो. इरफ़ान बचपन से ही हृदय रोग से पीड़ित थे। वर्ष 2008 में उनकी वाल्व ट्रांसप्लांट सर्जरी हुई थी, लेकिन उम्र बढ़ने के साथ उनकी हालत बिगड़ती चली गई। डॉक्टरों के अनुसार वे अब हार्ट फेल्योर के अंतिम चरण में पहुँच चुके थे और हार्ट ट्रांसप्लांट ही एकमात्र विकल्प बचा था।
समय पर डोनर ऑर्गन की मिलने के कारण हुआ सफल ट्रांसप्लांट
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नारायण हॉस्पिटल के वरिष्ठ कार्डियक सर्जन डॉ. ललित कपूर ने बताया कि हार्ट ट्रांसप्लांट एक बेहद जटिल और जोखिमपूर्ण प्रक्रिया है। इसमें मरीज की जान जाने का खतरा भी अधिक रहता है। लेकिन समय पर डोनर ऑर्गन की उपलब्धता और मेडिकल टीम की मेहनत से यह ऑपरेशन सफल हो सका।
यह भी पढ़ें : राज्य में 91 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी बने एनएचएम का हिस्सा, स्वास्थ्य मंत्री ने सौंपे नियुक्ति पत्र
ग्रीन कॉरिडोर से बना काम आसान
सर्जरी को सफल बनाने में SOTTO नेटवर्क और ग्रीन कॉरिडोर का अहम योगदान रहा। डोनर का हृदय समय पर हॉस्पिटल तक पहुँचाया गया और विशेषज्ञों की टीम ने घंटों तक चली सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह उपलब्धि न केवल इरफ़ान के लिए जीवनदान है, बल्कि झारखंड और आसपास के प्रदेशों में बढ़ते हृदय रोगियों के लिए नई उम्मीद भी है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।