- नकाबपोश अपराधियों ने किया हमला
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : रामगढ़ जिले के कुजू ओपी क्षेत्र में मंगलवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया। लगभग 8 नकाबपोश अपराधियों ने लोहा गेट निवासी नंदकिशोर सिंह और उनकी पत्नी के घर पर धावा बोला। इस दौरान अपराधियों ने घर से 15 हजार रुपये नकद और जेवरात लूट लिए। इसके बाद दंपति को बंधक बनाकर सुनसान इलाके में ले जाया गया।
बेटे से मांगी फिरौती
अपराधियों ने नंदकिशोर सिंह के मोबाइल से उनके बेटे मनोज सिंह को कॉल कर 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी। मनोज सिंह ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। रामगढ़ एसपी अजय कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, मांडू थाना प्रभारी सदानंद कुमार और वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी दीपक कुमार की टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की गई।
यह भी पढ़ें : झारखंड के कलाकार और नेता एकजुट, बनेगी ‘कलाकार सोसाइटी’
कन्हरी पहाड़ के पास पुलिस का जाल
अपराधियों ने लगातार लोकेशन बदलते हुए पुलिस और परिवार को भ्रमित करने की कोशिश की। आखिरकार उन्होंने हजारीबाग जिले के कन्हरी पहाड़ के पास रुपये लेने का समय और जगह तय की। जैसे ही अपराधी बैग लेने पहुंचे, पुलिस ने पहले से जाल बिछाकर उन्हें दबोच लिया।
सुरक्षित रिहा हुआ दंपति
पुलिस दबिश और गिरफ्तारियों के बाद बाकी अपराधियों ने घबराकर वृद्ध दंपति को छोड़ दिया और फरार हो गए। कुजू ओपी प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल आधा दर्जन अपराधी हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ चल रही है। साथ ही, पुलिस अपराधियों के पूरे नेटवर्क की जांच में जुट गई है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।