- कला और राजनीति का अनोखा संगम
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : रांची में पहली बार झारखंड के कलाकार और नेता एक मंच पर जुटे। इस मौके पर कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की समेत कई नेताओं ने भाग लिया। राज्य के दर्जनों कलाकार भी इस महाजुटान में शामिल हुए।
लोकगायक और फिल्म जगत के दिग्गज हुए शामिल
कार्यक्रम में लोकगायक पद्मश्री मधुर मंसूरी के साथ नागपुरी, खोरठा, कुड़ुख और संताली भाषा के गायक, अभिनेता और निर्देशक मौजूद रहे। यहां कलाकारों की सामाजिक भूमिका और सांस्कृतिक धरोहर को बचाने पर विशेष चर्चा की गई।
यह भी पढ़ें : जमशेदपुर : गणेश पूजा में फायरिंग करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, कट्टा और कारतूस बरामद
‘कलाकार सोसाइटी’ का होगा गठन
कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने घोषणा की कि झारखंड कलाकार सोसाइटी बनाई जाएगी। इसमें 25 सदस्यीय टीम होगी। साथ ही प्रत्येक शैक्षणिक संस्थान में कम से कम एक कलाकार को जोड़ने की अनिवार्यता पर जोर दिया गया।
नीति और संरक्षण की ज़रूरत
नेताओं और कलाकारों ने कहा कि अब तक झारखंड में कलाकारों के लिए कोई स्पष्ट नीति नहीं बनी है। इसी वजह से उन्हें सरकारी लाभ और अवसरों से वंचित रहना पड़ता है। प्रस्तावित सोसाइटी के जरिए न केवल कलाकारों को मंच मिलेगा, बल्कि उनकी जीवनी लेखन और दस्तावेजीकरण का कार्य भी आगे बढ़ाया जाएगा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।