- सीतारामडेरा थाना क्षेत्र से दबोचा गया आरोपी
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : साकची में गणेश पूजा के दौरान हुई फायरिंग कांड का मुख्य आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने छायानगर ह्यूम पाइप एरिया निवासी राहुल राय को गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
गणेश पूजा कार्यक्रम में हुआ था विवाद
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 26 अगस्त की रात साकची तामरिया रोड स्थित राज क्लब कमेटी के गणेश पूजा कार्यक्रम में विवाद हुआ था। इस दौरान राहुल तिवारी और सूरज तिवारी के बीच मारपीट होने लगी।
यह भी पढ़ें : चांडिल : दलमा तराई क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म, पीड़िता के बयान पर FIR दर्ज, दो आरोपी गिरफ्तार
गोली मारने का आरोप राहुल राय पर
मारपीट के दौरान आरोपी राहुल राय ने सूरज तिवारी को निशाना बनाकर गोली चलाई थी। घटना के बाद से वह फरार चल रहा था। पुलिस की लगातार छापेमारी और निगरानी के बाद उसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
एक आरोपी पहले ही जेल भेजा जा चुका
इस कांड में शामिल राहुल तिवारी को पुलिस पहले ही 27 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है। वहीं अब मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को राहत मिली है और पूरे मामले की जांच जारी है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।