- महिला समूहों से सीधा संवाद, आत्मनिर्भरता पर दिया जोर
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : गोड्डा मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के सिंघाड़ी पंचायत सचिवालय में मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने महिला समूह की दीदियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने महिला सशक्तिकरण, स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता को लेकर खुलकर बातचीत की।
योजनाओं और अवसरों पर चर्चा
बैठक में विभागीय योजनाओं और झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) द्वारा चलाए जा रहे स्वरोजगार के अवसरों पर विस्तृत चर्चा हुई। मंत्री ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर महिला आर्थिक रूप से सशक्त हो और समाज में अपनी भूमिका मजबूती से निभाए।
यह भी पढ़ें : राज्य में 91 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी बने एनएचएम का हिस्सा, स्वास्थ्य मंत्री ने सौंपे नियुक्ति पत्र
समस्याओं का तुरंत समाधान का भरोसा
दीदियों ने बैठक के दौरान अपनी समस्याएं रखीं, जिन पर मंत्री ने तत्काल विभाग को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार हमेशा महिलाओं के साथ खड़ी है और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा।
आत्मनिर्भर समाज की ओर कदम
मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि महिलाओं की आत्मनिर्भरता सिर्फ परिवार ही नहीं बल्कि पूरे समाज के विकास की कुंजी है। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर स्वरोजगार अपनाएं और अन्य महिलाओं को भी प्रेरित करें।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।