- मंत्री ने शुभकामनाएं देते हुए कहा- जहां भी आपकी पोस्टिंग होगी, निष्ठा और ईमानदारी से काम करेंगे, ध्यान रहें ड्यूटी के दौरान किसी भी तरह का भेदभाव न हो
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत मंगलवार को नामकुम स्थित आईपीएच सभागार में संविदा आधारित 91 सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी थे। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह, मेडिकल कॉरपोरेशन के एमडी अबू इमरान, एनएचएम के मिशन डायरेक्टर शशि प्रकाश झा और निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. सिद्धार्थ सान्याल मौजूद रहे।
स्वास्थ्य मंत्री बोले- राज्य में जल्द बंपर बहाली और नया मेडिकल कॉलेज
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा आप जहां भी पोस्ट होंगे, निष्ठा और ईमानदारी से काम करें। ड्यूटी के दौरान किसी भी तरह का भेदभाव न हो। उन्होंने कहा कि राज्य में जल्द बंपर बहाली होगी और अगले 2 साल में नया मेडिकल कॉलेज भी बनेगा।
बेहतर नेफ्रोलॉजी सुविधा देने पर भी काम हो रहा
बढ़ते किडनी मरीजों को देखते हुए बेहतर नेफ्रोलॉजी सुविधा उपलब्ध कराने पर काम हो रहा है। नवनियुक्त पदाधिकारियों से कहा मैं खुद दिन-रात स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने की कोशिश करता हूं। आधी रात तक लोगों की समस्याओं का समाधान करता हूं। आपसे भी वैसी ही निष्ठा की उम्मीद है।
मंत्री ने यह भी घोषणा की कि राज्य में टीबी और सिकल सेल की बड़े पैमाने पर जांच होगी।200 एडवांस एम्बुलेंस खरीदी जाएगी और 108 सेवा को नई गाड़ियां मिलेंगी। सहियाओं को जल्द टैबलेट उपलब्ध कराए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : बोकारो रेलवे साइडिंग पर अंधाधुंध फायरिंग, चालक गंभीर रूप से घायल
24×7 मिशन मोड में काम करना होगा : मिशन डायरेक्टर
एनएचएम के मिशन डायरेक्टर शशि प्रकाश झा ने कहा कि वर्तमान में राज्य में 3291 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर कार्यरत हैं, आज 91 नए जुड़ गए। आपकी जिम्मेदारी सिर्फ इलाज तक सीमित नहीं, बल्कि लोगों को बीमारी के प्रति जागरूक करना भी है। यह नियुक्ति 24 घंटे और 365 दिन की सेवा का दायित्व है। उन्होंने आभा कार्ड बनाने पर जोर दिया ताकि मरीजों के सभी उपचार ऑनलाइन दर्ज हो सकें।
अपर मुख्य सचिव बोलें – रिक्तियां भरने की प्रक्रिया तेज
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा हम हर 2-3 महीने पर नियुक्ति पत्र वितरण कर रहे हैं। राज्य में लंबे समय से रिक्त हजारों पदों को भरने की तैयारी चल रही है। उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों से कहा कि अब आपकी जिम्मेदारी होगी कि राज्य व केंद्र की करीब 40 योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं। उन्होंने बताया कि झारखंड का प्रदर्शन राष्ट्रीय औसत से बेहतर है। IMR इंफेंट मोर्टालिटी रेट का राष्ट्रीय 28 है, जबकि झारखंड का 25 है। वहीं मैटरनल मोर्टालिटी रेट का राष्ट्रीय 97, वहीं झारखंड का 56 है।
अपर मुख्य सचिव ने कहा कि झारखंड एकमात्र राज्य है जहां हर सब सेंटर को 2 लाख रुपये अतिरिक्त दिए जाते हैं। डॉक्टर, नर्स और एएनएम की लंबित प्रोन्नति इस वर्ष से लागू की जाएगी।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।