- दो हथियारबंद अपराधियों ने की अंधाधुंध गोलीबारी, इलाके में मचा हड़कंप
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : बोकारो चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांधडीह स्थित रेलवे साइडिंग पर मंगलवार दोपहर को अंधाधुंध फायरिंग की घटना घटी। इस हमले में एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के समय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो अज्ञात हथियारबंद अपराधी वहां पहुंचे और आस्था कंस्ट्रक्शन कंपनी के चालक पर गोलीबारी शुरू कर दी।
घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के कर्मियों ने घायल चालक को तत्काल बोकारो जनरल अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें : गिरिडीह में प्रेम प्रसंग में हत्या, रेप की आशंका के साथ दो महिलाओं की मौत
पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अपराधियों की पहचान और हमला करने के मकसद का पता लगाया जा रहा है। क्षेत्रवासियों में सुरक्षा को लेकर चिंता और दहशत का माहौल बना हुआ है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।