- काम के दौरान हुआ हादसा
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : गिरिडीह जिले के उदनाबाद स्थित शिवम आयरन एंड स्टील प्लांट में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। फैक्ट्री के ओपनकास्ट यूनिट में काम कर रहे मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान स्थानीय निवासी मुकेश वर्मा उर्फ लालू के रूप में हुई है।
परिजनों और ग्रामीणों का प्रदर्शन
हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और आसपास के लोग फैक्ट्री गेट पर इकट्ठा हो गए। उन्होंने शव को सड़क पर रखकर प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग शुरू कर दी। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्लांट में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है, जिसके कारण मजदूरों की जान पर खतरा बना रहता है।
यह भी पढ़ें : भ्रष्टाचार मामलों में सुस्ती : जनता में उठे सवाल, विपक्ष ने साधा निशाना कोड़ा कांड की जांच फिर अटकी
पुलिस-प्रशासन मौके पर
सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित भीड़ को शांत कराने का प्रयास किया। वर्तमान में फैक्ट्री प्रबंधन और मृतक के परिजनों के बीच मुआवजे को लेकर वार्ता जारी है। पुलिस ने हालात पर नजर बनाए रखी है ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे।
श्रमिक संगठनों ने जताया रोष
स्थानीय श्रमिक संगठनों ने हादसे की निंदा की है और कहा है कि यदि उचित मुआवजा और मृतक परिवार को नौकरी की व्यवस्था नहीं की गई, तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।