Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को 7 सितंबर की रात एक धमकी भरा कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा, तुम इंतजार करो, तुम्हें बहुत जल्द उड़ा देंगे हम लोग, झारखंड के लिए निकल चुके हैं। घटना के बाद मंत्री के निजी सचिव अज़हरुद्दीन ने बोकारो स्टील सिटी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई और तत्काल FIR दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस से अपील
शिकायत में अज़हरुद्दीन ने पुलिस से अनुरोध किया है कि धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ उचित धाराओं में FIR दर्ज की जाए और उनकी शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। साथ ही, मंत्री इरफान अंसारी की सुरक्षा को और सुदृढ़ करने की भी मांग की गई है।
यह भी पढ़ें : पीवीटीजी मिशन: बिरहोर भाषा संरक्षण की पहल, देव कुमार ने उपायुक्त को प्रस्ताव सौंपा
अज़हरुद्दीन ने कहा,
मंत्री इरफान अंसारी जनता की सेवा और झारखंड के विकास कार्यों में पूरी निष्ठा से लगे हुए हैं। इस प्रकार की धमकियां कायराना हरकत हैं और इससे न तो मंत्री और न ही हमारी टीम विचलित होगी। हमें भरोसा है कि दोषियों पर शीघ्र कड़ी कार्रवाई होगी।
मंत्री का बयान
मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि वह जनता की सेवा और झारखंड के विकास कार्यों से पीछे नहीं हटेंगे और किसी भी प्रकार की धमकियों से भयभीत नहीं होंगे।
धमकी का विवरण
घटना 7 सितंबर को देर रात लगभग 11:45 बजे से 12 बजे के बीच हुई। धमकी कॉल 7005758247 नंबर से आया। यह पहली बार नहीं है जब मंत्री को ऐसी धमकी मिली हो। इससे पहले भी उन्हें कॉल करके बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिसमें आरोपी पटना से गिरफ्तार किया गया था।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।