- अपराध रोकथाम और संसाधन प्रबंधन के लिए बड़ा फैसला
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : झारखंड सरकार ने पूर्वी सिंहभूम जिले के मानगो को नया पुलिस अनुमंडल बनाने की मंजूरी दे दी है। सोमवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया।
बढ़ते अपराध और जनसंख्या का दबाव
मानगो और इसके आसपास का इलाका लगातार अपराध की घटनाओं को लेकर सुर्खियों में रहा है। चोरी, लूट और हत्या जैसी वारदातें, नशा व आर्थिक अपराधों की बढ़ती घटनाएं,तेजी से बढ़ती आबादी और शहरीकरण इन सब कारणों से प्रशासन लंबे समय से यहां अलग पुलिस अनुमंडल की ज़रूरत महसूस कर रहा था।
यह भी पढ़ें : बिहार की महिलाओं को सीएम नीतीश का तोहफ़ा, 80 नई पिंक बसों को मिली हरी झंडी, अब कुल 100 बसें चलेंगी
अब अलग संरचना के तहत होगी निगरानी
- मानगो पुलिस अनुमंडल के तहत ये इलाक़े आएंगे:
- मानगो थाना
- आजादनगर थाना
- ओलीडीह ओपी
अब इन क्षेत्रों की निगरानी जमशेदपुर (मुख्यालय) या पटमदा अनुमंडल से नहीं बल्कि मानगो अनुमंडल से होगी।
बेहतर कानून-व्यवस्था की उम्मीद
गृह सचिव वंदना डाडेल के अनुसार, नए अनुमंडल से अपराध नियंत्रण के लिए त्वरित कार्रवाई संभव होगी। वहीं डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि इससे मानगो और आसपास के इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी और पुलिस संसाधनों का संतुलित बंटवारा किया जा सकेगा।
उच्चस्तरीय समिति की बैठक
बैठक में वित्त सचिव प्रशांत कुमार, कार्मिक सचिव प्रवीण टोप्पो, राजस्व सचिव चंद्रशेखर, ग्रामीण विकास सचिव के श्रीनिवासन और आईजी नरेन्द्र कुमार सिंह भी शामिल रहे।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।