Samachar Post रिपोर्टर, रांची : धनबाद एक ओर जहां बीती रात लोग चंद्र ग्रहण के नजारे में व्यस्त थे, वहीं दूसरी ओर बगानधौड़ा गांव में चोरों ने आठ घरों को निशाना बनाकर पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। चोरों ने ताबड़तोड़ तरीके से ताले तोड़े और लाखों की चोरी कर फरार हो गए।
एक ही रात में 8 घरों में चोरी, पुलिस पर उठे सवाल
स्थानीय जानकारी के अनुसार, चोरी की यह वारदात आधे किलोमीटर के दायरे में स्थित आठ घरों में एक साथ हुई। सभी घर उस वक्त खाली थे, जिससे चोरों को वारदात को अंजाम देने में कोई खास मुश्किल नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि चोर करीब 4 घंटे तक अलग-अलग घरों में घूमते रहे, लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी।
स्थानीयों का गुस्सा, पुलिस सोती रही, चोरों ने अपना काम कर लिया
घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस की लापरवाही पर नाराजगी जताई। उनका कहना है कि इलाके में शराब और जुए की बढ़ती गतिविधियों पर पहले भी कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
यह भी पढ़ें : सदर हॉस्पिटल में 65 दिन बाद भी चालू नही हो सकी मैमोग्राफी मशीन, ब्रेस्ट कैंसर जांच के इंतजार में मरीज
मकान मालिकों की आपबीती
एक पीड़ित मकान मालिक ने बताया, मैं कुछ दिनों के लिए बाहर गया था। लौटने पर देखा कि घर का सामान बिखरा हुआ था, नकदी और जेवर गायब थे। अभी तक कुल नुकसान का आंकलन नहीं हो पाया है।
पुलिस हरकत में, जांच शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही कुमारधुबी ओपी प्रभारी राजेश लोहरा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल, पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।
ग्रामीणों की मांग, 24 घंटे में हो खुलासा
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पुलिस सक्रिय हो तो इस वारदात का खुलासा 24 घंटे के भीतर संभव है। लोगों ने प्रशासन से गश्त बढ़ाने और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।