- 2024 में रांची के अमित सिंह सिकरीवाल अरुणाचल प्रदेश की ओर से रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया है
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : रांची की मिट्टी ने भारतीय क्रिकेट को महेंद्र सिंह धोनी जैसा महान खिलाड़ी दिया। अब इसी शहर से एक और युवा क्रिकेटर अमित सिंह सिकरीवाल घरेलू क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। महज़ 25 साल की उम्र में उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में दमखम दिखाकर खुद को एक भरोसेमंद ऑलराउंडर साबित किया है।
क्रिकेट में सुनहरा सफर
अमित का क्रिकेट सफर चांसलर ट्रॉफी से शुरू हुआ, जहां उन्होंने सबसे ज्यादा रन और विकेट लेकर मैन ऑफ द सीरीज खिताब अपने नाम किया। इसके बाद उनका चयन झारखंड U19 और U23 टीम में हुआ और लगातार शानदार प्रदर्शन से उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपनी जगह मजबूत की।
2024 में उन्होंने अरुणाचल प्रदेश से रणजी ट्रॉफी डेब्यू किया। यह कदम केवल व्यक्तिगत सपना पूरा करने के लिए नहीं था, बल्कि पूर्वोत्तर भारत में क्रिकेट को बढ़ावा देने का उनका संकल्प भी दर्शाता है।
यह भी पढ़ें : धोनी का नया अवतार: क्रिकेट के बाद एक्टिंग की पिच पर, ‘द चेज’ में आर. माधवन संग नजर आएंगे माही
अहम उपलब्धियां
- चांसलर ट्रॉफी : मैन ऑफ द सीरीज (टॉप रन व विकेट)
- झारखंड U19 एलिट ग्रुप : दूसरे सबसे सफल गेंदबाज
- झारखंड U23 (येलो) : 5/18 लेकर मैन ऑफ द मैच
- ऑल इंडिया रेलवे टूर्नामेंट : 45 रन (27 गेंदों पर) + 3/19, मैन ऑफ द मैच
- चांसलर ट्रॉफी फाइनल : 56 रन (31 गेंदों पर) + 5/27, मैच विनिंग प्रदर्शन
इन प्रदर्शनों ने अमित को एक भरोसेमंद ऑलराउंडर बना दिया। उनके खेल से प्रभावित होकर महेंद्र सिंह धोनी और बीसीसीआई सचिव अमिताभ चौधरी ने उन्हें सम्मानित भी किया।
‘मिस्ट्री’ ऑलराउंडर
अमित न केवल मिडिल ऑर्डर में विस्फोटक बल्लेबाज हैं बल्कि एक चालाक दाएं हाथ के “मिस्ट्री स्पिनर” भी हैं। उनकी फ्लाइट, कैरम बॉल और वेरिएशन बल्लेबाजों को चौंकाती है। यही दोहरी क्षमता उन्हें आईपीएल और टीम इंडिया के लिए मजबूत दावेदार बना सकती है।
क्रिकेट से परे- बिजनेस की दुनिया में भी सफल
मैदान से बाहर अमित एक सफल उद्यमी भी हैं। उन्होंने सिकरीवाल डिवेलपर्स एंड डेकोर नामक कंपनी स्थापित की है, जिसने सिर्फ दो साल में 5 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। अमित का मानना है कि चाहे क्रिकेट हो या बिजनेस, अनुशासन, निर्णय क्षमता और टीमवर्क ही असली सफलता की कुंजी हैं। अमित का सपना सिर्फ इंडिया के लिए खेलना नहीं, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था में योगदान देना भी है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।