- क्षेत्रीय नेत्र संस्थान शुरू होने से झारखंड के नेत्र रोगियों को मिलेगी बेहतर चिकित्सीय सुविधा, दो वार्ड के नेत्र विभाग से 8 मंजिले भवन में शिफ्ट होगा इलाज
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : रिम्स का क्षेत्रीय नेत्र संस्थान आखिरकार बनकर तैयार होने की ओर है। करीब 11 साल पहले शुरू हुए इस निर्माण को अब 10 सितंबर 2025 तक फाइनल डेडलाइन दी गई है। यदि इस बार एजेंसी ने तय समय पर भवन रिम्स प्रबंधन को सौंप दिया, तो इसी महीने के अंत तक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसके उद्घाटन कर सकते हैं।
11 साल से अधूरा सपना
झारखंड के नेत्र रोगियों को बेहतर सुविधा देने के लिए जिस संस्थान की योजना 2014 में बनी थी, उसका निर्माण आज तक अधूरा ही रहा। मुख्य बिल्डिंग का 98 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है, लेकिन फिनिशिंग और अन्य जरूरी कार्य की वजह से लगातार डेडलाइन टलती रही। रिम्स प्रबंधन इस देरी से नाराज है और अब अंतिम रूप से भवन सौंपने की तैयारी कर रहा है।
बार-बार फेल हुई डेडलाइन
इस परियोजना के लिए अब तक 10 से ज्यादा बार समयसीमा तय की गई, लेकिन हर बार काम अधूरा रह गया। मार्च 2020 की पहली डेडलाइन कोविड के कारण टल गई। उसके बाद 2021, 2023 और 2024 में भी समयसीमा दी गई, मगर निर्माण पूरा नहीं हुआ। मुख्यमंत्री ने खुद फरवरी 2025 तक काम खत्म करने का निर्देश दिया था, लेकिन वह भी अधूरा ही रह गया। अब 10 सितंबर की तारीख को आखिरी मौका माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें : रिम्स ट्रॉमा लैब में अब 24 घंटे मिलेगी जांच की सुविधा
क्या-क्या काम अभी बाकी
बिल्डिंग के बाहर पेवर ब्लॉक बिछाने, फ्लोरिंग और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का काम अंतिम चरण में है। साथ ही गार्ड रूम और बाहरी सुंदरता बढ़ाने का कार्य भी तेजी से कराया जा रहा है।
मरीजों को क्या फायदा होगा
नेत्र संस्थान के शुरू होने के बाद रेटिना, डायबिटिक रेटिनोपैथी और बच्चों की आंखों की बीमारियों का इलाज एक ही छत के नीचे उपलब्ध होगा। यहां आधुनिक उपकरण लगाए जाएंगे और पुराने हटा दिए जाएंगे। रिम्स आई बैंक के मुताबिक, अब तक जितने कॉर्निया ट्रांसप्लांट हो रहे हैं, संस्थान शुरू होने के बाद उनकी संख्या दोगुनी हो सकती है।
भवन का स्वरूप
नई आठ मंजिला बिल्डिंग में पहली मंजिल पर रिसेप्शन और ओपीडी, दूसरी मंजिल पर निदेशक कक्ष और माइनर ओटी, तीसरी मंजिल पर मेजर ओटी, चौथी और पांचवीं मंजिल पर वार्ड और आखिरी मंजिल पर सेमिनार हॉल व लेक्चर थिएटर बनाया गया है।
प्रबंधन की प्रतिक्रिया
रिम्स के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन ने कहा कि एजेंसी ने हैंडओवर के लिए जुलाई अंत तक का आश्वासन दिया था, लेकिन अब काम को 10 सितंबर तक हर हाल में पूरा करने का दावा किया है। जैसे ही काम पूरा होगा, भवन का हैंडओवर लेकर उसे तत्काल शुरू कर दिया जाएगा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।