Samachar Post रिपोर्टर, रांची : रांची के रिम्स (RIMS) में मरीजों को अब ट्रॉमा लैब में 24 घंटे जांच की सुविधा मिलेगी। यहां पर मरीजों के लिए रूटीन से लेकर इमरजेंसी और कैंसर संबंधी कई तरह की जांचें चौबीसों घंटे उपलब्ध होंगी। इस कदम से गंभीर मरीजों के इलाज की गति और भी तेज होगी।
रूटीन जांचें अब चौबीसों घंटे
ट्रॉमा लैब में ग्लूकोज, लिवर फंक्शन टेस्ट (LFT), किडनी फंक्शन टेस्ट (KFT), सीरम प्रोटीन, सीरम एल्बुमिन, लिपिड प्रोफाइल, आयरन प्रोफाइल, थायराइड प्रोफाइल, सोडियम, पोटैशियम, कैल्शियम और फास्फोरस जैसी नियमित जांचें 24 घंटे की जाएंगी।
इमरजेंसी जांचों की भी सुविधा
गंभीर मरीजों और आईसीयू में भर्ती लोगों के लिए अमोनिया, मैग्नीशियम, कोर्टिसोल, लैक्टिक डिहाइड्रोजनेस (LDH), सी-आर-पी, प्रोकल्सिटोनिन, एनटी प्रो बीएनपी, डी डाइमर और ट्रॉपनिन जैसी इमरजेंसी जांचें भी लगातार उपलब्ध रहेंगी।
यह भी पढ़ें : नेत्रदान से कर सकते हैं किसी की जिंदगी रोशन: रिम्स में नेत्रदाता परिवारों का हुआ सम्मान
कैंसर मरीजों को भी मदद
कैंसर की स्क्रीनिंग के लिए बेटा एचसीजी, सीए-125 और सीए 19-9 जैसी जांचें भी ट्रॉमा लैब में शुरू कर दी गई हैं। इससे कैंसर मरीजों की शुरुआती पहचान और इलाज में आसानी होगी।
कम दाम या निःशुल्क जांच
सबसे खास बात यह है कि ये सभी जांचें बाजार दर की तुलना में रिम्स में काफी कम दाम पर अथवा निःशुल्क उपलब्ध होंगी। इससे आम मरीजों को आर्थिक राहत भी मिलेगी।
विशेषज्ञों का प्रयास
यह सुविधा रिम्स डायरेक्टर डॉ. राजकुमार, ट्रॉमा लैब नोडल अधिकारी डॉ. पी.के. भट्टाचार्य, बायोकेमिस्ट्री ट्रॉमा लैब इंचार्ज डॉ. साकेत वर्मा और पैथोलॉजी इंचार्ज डॉ. पुष्पांजलि के प्रयासों से संभव हो पाई है।
आगे और बढ़ेगी सुविधा
रिम्स में सेंट्रल लैब की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। जल्द ही यहां और भी नई जांचों की सुविधा शुरू की जाएगी। यह पहल रिम्स को देश के प्रमुख चिकित्सा संस्थानों की तर्ज पर आगे ले जाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।