Samachar Post रिपोर्टर, रांची : गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र में चोरों ने एक ही रात में चार घरों को निशाना बनाया। चोरों ने छत और दरवाजे तोड़कर घरों में सेंधमारी की और करीब 7 लाख रुपये की संपत्ति लेकर फरार हो गए। इनमें नगद राशि और सोने-चांदी के जेवरात शामिल हैं।
किन घरों में हुई चोरी
- रोहाणी देवी (बड़की सरिया) : 2.5 लाख रुपये नगद और जेवरात समेत 5 लाख की संपत्ति चोरी।
- बुंदिया देवी : मंगलसूत्र, पायल और 18 हजार रुपये नगद चोरी।
- गोविंद स्वर्णकार : 18 हजार रुपये नगद गायब।
- संतोष मंडल : 16 हजार रुपये नगद और जेवरात समेत 1 लाख की संपत्ति चोरी।
यह भी पढ़ें : बोकारो में रुकेगी कोयंबटूर-धनबाद स्पेशल ट्रेन, पूजा स्पेशल सहित कई ट्रेनों का शेड्यूल जारी
दरवाजा और अलमारी तोड़कर घुसे चोर
जानकारी के अनुसार, चोर देर रात छत और दरवाजे तोड़कर घरों में दाखिल हुए। उन्होंने अलमारी और संदूक के ताले तोड़े। सुबह जब परिवार के लोग उठे तो चोरी का पता चला।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही सरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थानेदार आलोक सिंह ने बताया कि चोरी की पुष्टि हो चुकी है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
ग्रामीणों ने गश्त बढ़ाने की मांग की
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सरिया क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से रात में गश्त बढ़ाने की मांग की ताकि इस तरह की वारदातों पर रोक लग सके।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।