Samachar Post डेस्क, रांची : शिक्षक दिवस (5 सितंबर) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रियों और विभिन्न नेताओं ने देशभर के शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन किया। इस मौके पर राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
पीएम मोदी का संदेश
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट साझा कर शिक्षकों के योगदान को सराहा। उन्होंने लिखा कि शिक्षक ही उज्जवल और सशक्त भविष्य की नींव रखते हैं। उनकी करुणा और समर्पण समाज को नई दिशा देता है। आज हम डॉ. राधाकृष्णन के विचारों और योगदान को स्मरण करते हैं।
यह भी पढ़ें : SNMMCH में महिला मरीज की मौत पर बवाल, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी ठप कर जताया विरोध
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की श्रद्धांजलि
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सभी शिक्षकों को नमन करते हुए कहा कि गुरु छात्रों को उनकी क्षमता का एहसास कराने में मदद करते हैं। उन्होंने रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक द्वारा बनाई गई रेत कला की तस्वीर साझा की, जिसे उन्होंने शिक्षकों को समर्पित एक अनोखी श्रद्धांजलि बताया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का संदेश
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शिक्षकों को “मार्गदर्शक” बताते हुए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि, शिक्षक मूल्यों की नींव रखते हैं और भविष्य के नेताओं को गढ़ते हैं। डॉ. राधाकृष्णन का ज्ञान आज भी हम सबके लिए प्रेरणा है।
राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार का आयोजन
इस वर्ष भी राष्ट्रपति भवन में चयनित शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को इन पुरस्कार विजेता शिक्षकों से मुलाकात कर उन्हें “राष्ट्र निर्माण की एक सशक्त शक्ति” बताया।
शिक्षक दिवस की महत्ता
हर साल 5 सितंबर को डॉ. राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य समाज में शिक्षकों की अहम भूमिका और योगदान को सम्मानित करना है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।