Samachar Post रिपोर्टर, रांची : गोड्डा में हुए पुलिस एनकाउंटर में मारे गए पूर्व प्रत्याशी सूर्या हांसदा के परिजनों ने इस घटना को फर्जी मुठभेड़ बताते हुए झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उनकी पत्नी सुशीला मुर्मू और मां नीलमुनी मुर्मू ने मामले की CBI जांच की मांग करते हुए हाईकोर्ट में क्रिमिनल रिट याचिका दाखिल की है।
किसे बनाया गया पक्षकार
याचिका में राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव, DGP, गोड्डा SP और देवघर SP समेत कई अधिकारियों को पार्टी बनाया गया है। प्रार्थियों ने अधिवक्ता कुमार हर्ष के जरिए कोर्ट में गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें : वायरलेस डीजी ने महिला शिकायत निवारण समिति का किया पुनर्गठन, शारदा प्रधान बनीं अध्यक्ष
11 अगस्त को हुआ था एनकाउंटर
गोड्डा जिले के बोआरीजोर थाना क्षेत्र के ललमटिया धमनी पहाड़ में 11 अगस्त को पुलिस एनकाउंटर में सूर्या हांसदा की मौत हुई थी। पुलिस का दावा है कि 10 अगस्त की शाम उसकी गिरफ्तारी के बाद हथियार बरामदगी के लिए उसे जंगल ले जाया गया था। वहां उसने पुलिस का हथियार छीनकर भागने की कोशिश की, जिसके बाद गोलीबारी में उसकी मौत हो गई।
राजनीतिक सफर
सूर्या हांसदा चार बार विधानसभा चुनाव लड़ चुका था। 2009 और 2014 में उसने JVM से चुनाव लड़ा, 2019 में उसे भाजपा का टिकट मिला और वह दूसरे स्थान पर रहा। 2024 में टिकट नहीं मिलने पर उसने भाजपा से इस्तीफा देकर JLKM पार्टी से चुनाव लड़ा। हालांकि, वह कभी चुनाव नहीं जीत पाया।
आपराधिक मामले भी थे दर्ज
हाल ही में साहिबगंज के मिर्जा चौकी थाना और गोड्डा के ललमटिया थाना में सूर्या हांसदा के खिलाफ कई संगीन आपराधिक मामलों में एफआईआर दर्ज हुई थी।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।